ChandigarhCultureNews

श्रद्धालुओं ने शीतला माता की पूजा की 

मार्च 14 , 2023:( AVAJ APKI NEWS )

शीतला माता को चेचक की देवी माना जाता है, मां पार्वती ही शीतला के रूप में अवतरित हुई हैं। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में शीतला माता की पूजा की जाती है। इसे बासेड़ा के नाम से भी जाना जाता है। शीतला सप्तमी व अष्टमी के दिन शीतला माता की विशेष पूजा होती है।

श्री खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 के प्रमुख पुजारी आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी ने बताया कि शीतला सप्तमी, सक्रांति व मंगलवार ये तीनों अबकी बार एक ही दिन 14 मार्च को आए हैं।इन तीनों का संयोग, सौभाग्यशाली एवं सुख शांति प्रदान करने वाला है। श्रद्धालुओं ने बड़े ही भाव एवं श्रद्धा से अपने बाल बच्चों के साथ शीतला माता की पूजा अर्चना की। प्रातः 5:00 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा के लिए आना शुरू हो गए थे और दोपहर 12:00 बजे तक पूजा के लिए आते रहे। श्री खेड़ा शिव मंदिर में बहुत ही पुराना शीतला माता का मंदिर एवं माता की पिंडी स्थापित है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ों श्रद्धालु पूजा करने के लिए मंदिर में आते हैं। माता शीतला को प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए मीठे चावल, सेवियां, गुलगुले, पूड़ी रात को ही बनाए जाते हैं और सवेरे बासी प्रसाद माता को भोग लगाया जाता है। शीतला पूजन से मन में शीतलता का अनुभव होता है और घर में कोई बिमारी नहीं आती।