ChandigarhNewsSOCIAL

स्वदेशी अभियान में जनता ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

JULY 4 , 2025 : ( AVAJ APKI NEWS )

पंचकूला : स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत भारत विकास परिषद्, पंचकूला में बैठक हुई जिसमें स्वदेशी टीम को और बड़ा करते हुए ईकाई अनुसार काम बांटा गया। बैठक में राजेश गोयल, संयोजक, उत्तर क्षेत्र ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से न  केवल देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से देश में धन का प्रवाह बना रहता है, जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को प्रोत्साहन मिलता है। बैठक के आयोजन में समाजसेवी एवं भाजपा नेता दीपक शर्मा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने में मदद करता है। इस मौके पर अभियान के जिला संयोजक सुनील व सह जिला संयोजक अरुण व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में स्वदेशी के उपभोग का सामूहिक संकल्प लिया गया।

राज अग्रवाल, अंकुर, भुवनजीत सिंह, जसवीर गोयत, दीपा शर्मा, चंचल सभरवाल, तरसेम गुप्ता, तपेश दत्ता, पीआर गुप्ता, रवि कुमार, नरेन्द्र पाल डाबला, विनीत वर्मा, नरेश धीमान आदि भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *