अक्षय तृतीया पर 30 वां विशाल भण्डारा
अप्रैल 22, 2023 : ( AVAJ APKI NEWS )
अक्षय तृतीया के अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जैन मिलन पिछले 29 साल से यह आयोजन करता आ रहा है इस साल यह 30 वां विशाल भंडारा है अक्षय तृतीया का जैन आगम में विशेष महत्व है जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने अपना 1 साल के बाद इस दिन उनका उपवास तोड़ा था। उन्होंने उपवास राजा श्रेयांसनाथ से गन्ने के रस से अपनी अंजली में लेकर पिया था इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुए प्रधान श्री धर्म बहादुर जैन ,महामंत्री श्री संत कुमार जैन जी ने बताया कि पिछले साल इस भंडारे पर 3000 लोगों ने भोजन किया था। इस बार देसी घी का प्रसाद बनवाया गया है और 4000 से अधिक लोगों का भोजन करने का अनुमान है।