ChandigarhNewsPunjab

आतंकवाद के दौरान गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को सरकार रिहा करे : शिवसेना

राजस्थान की तर्ज पर पंजाब में भी अफीम की खेती हो: शिवसेना
पाकिस्तान से लगी पंजाब की सीमा को व्यापार के लिए खोल दें: शिवसेना
शिवसेना पंजाब ने गवर्नर हाउस की ओर नंगे पांव मार्च निकाला

 

चंडीगढ़, जनवरी 10,2023: ( AVAJ APKI NEWS )

शिवसेना पंजाब ने आज स्थानीय सेक्टर 42 चंडीगढ़ के चौक से पंजाब के गवर्नर हाउस की ओर नंगे पांव मार्च निकाला। इस बीच मीडिया से बात करते हुए शिवसेना पंजाब के नेता संजीव घनौली और राजीव टंडन ने मांग की कि बंदी सिंहों को रिहा करने से पहले उन पुलिस कर्मियों को रिहा किया जाए जो आतंकवाद के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जिन्हें गलत मामलों में फंसाकर जेलों में डाल दिया गया था| उन्होंने कहा कि 18 से अधिक पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी झूठे केसों के कारण जेलों में बंद हैं, इसके अलावा 80 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लंबे समय से झूठे मुकदमे झेल रहे हैं|

उक्त नेताओं ने मांग की कि पंजाब में भी अफीम की खेती की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पूरा भारत एक है तो हर राज्य में कानून-व्यवस्था भी एक होनी चाहिए। इसलिए राजस्थान की तर्ज पर पंजाब में भी अफीम की खेती होनी चाहिए। जिससे पंजाब में बहने वाली नशे की नदी को रोका जा सके।

उक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब से सटी पाकिस्तान की सीमा को व्यापार के लिए खोला जाना चाहिए ताकि दोनों देशों को व्यावसायिक लाभ मिल सके| उक्त नेताओं ने मांग की कि इन मांगों पर तत्काल ध्यान दिया जाए|

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सड़क पर रोके गए शिव सेना के पैदल मार्च को शांत करने के लिए मौके पर पंजाब राजभवन से पहुंचे अधिकारियों ने शिवसेना नेताओं से बात कर उनका मांग पत्र लिया और उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने पर भी सहमति जताई|

इस मौके संदीप थापर, सचिन घणोली, ललित शर्मा, अवतार मोरया, सतीश महाजन, रोहित महाजन, मिक्की पंडित, राकेश भल्ला होशियरपुर, नरोत्म भाटिआ डेराबस्सी, अजेश पंडित, बलविंदर सिंह, शिवाय बलविंदर, संजीव राजपुरा, संजीव सिंगला, राजेश गर्ग मुक्तसर साहिब, परमिंदर सोनू, प्रिंस शाह, डॉक्टर विनोद, गुरदेव राजपुरा, मुदित भारद्वाज, परविंदर, राम कुमार, अश्वनी चोपड़ा, नीरज भारद्वाज, अमित कौडल, हेमंत ठाकुर, भानुप्रताप, सुमित जासूजा, पंकज चोपरा, प्रिंस शर्मा, जसविंदर कुमार, ओंकार सिंह, सन्नी धम्मी, अरविन्द वालिआ, मंजीत जीती मोरिंडा, बंटी बालीम, सुमित कँवल,अमरीश आहूजा , हेमंत माकोल, सतपाल गाँगुवाल, दिनेश भनोट आदि शामिल थे|