ChandigarhNewsSOCIAL

एएएम, से.-37 में एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

चण्डीगढ़ प्रशासन से प्राप्त निर्देशों पर आज चण्डीगढ़ के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एक पौधा माँ के नाम अभियान चलाया गया

September 17 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ प्रशासन के निर्देशानुसार आज चण्डीगढ़ के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एक पौधा माँ के नाम अभियान चलाया गया। इसी सिलसिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम), से.-37 के परिसर में आज औषधीय पौधे एएएम-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला की देखरेख में लगाए गए। इस अवसर पर एएएम), से.-37 में होम्योपैथी डॉक्टर पंकज कौल भी अपने स्टॉफ सहित उपस्थित थे जबकि जन आरोग्य समिति, सेक्टर 37 के सदस्य एवं विश्व हिन्दू परिषद्, चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था के संचालक अनूप सरीन एवं मीडिया प्रभारी सुशील भाटिया, पंजाब भाजपा के कार्यालय मंत्री सुनील दत्त भारद्वाज एवं समाजसेवी विनोद बिंदल आदि ने भी भाग लिया। डॉ. कपिला ने पौधों की जानकारी देते हुए बताया कि गूलर का पेड़ पेट की बीमारियों जैसे डाइजेस्टिव सिस्टम आदि को कंट्रोल करता है व यह पौधा कुबेर देवता का प्रिय माना गया है। उन्होंने बताया कि ज्योतिषी इस पौधे को घर में लगाने और पूजा करने से देवताओं के आगमन हेतु भी प्रेरित करते हैं। इंसुलिन प्लांट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इस पौधे के पत्ते का एक चौथाई भाग खाने से शुगर की बीमारी दूर होती है। डॉ. कपिला ने इस दौरान पौधे भी वितरित किए। डॉ. पंकज कॉल ने पौधों के औषधीय गुण भी बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *