कांग्रेसी नेताओ ने हांसी में कड़ती गर्मी में अग्निपथ योजना के रिवलाफ धरना लगाया ,सभी नेता शामिल व जमकर हुई नारेबाजी
कांग्रेसी नेताओ ने हांसी में कड़ती गर्मी में अग्निपथ योजना के रिवलाफ धरना लगाया ,सभी नेता शामिल व जमकर हुई नारेबाजी
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसी नेता उतरे सडक़ों पर ,सरकार के खिलाफ किया जमकर हंगामा,बोले देश की सुरक्षा के साथ किसी कीमत पर नहीं होंने देंगे समझौता
जून 27,2022: (आवाज़ आपकी न्यूज )
अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी व प्रदेश काग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज हिसार ,हांसी व बरवाला में धरना लगाया गया ।
हरियाणा के कई शहरों में कांग्रेस अग्निपथ स्कीम का विरोध जता रही है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल , हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह व प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर हांसी में प्रदर्शन का फैसला लिया। कांग्रेसी नेता सोमवार सुबह करीब 10 बजे लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने सडक़ पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल बूरा, कांग्रेसी नेता जय सिंह पाली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह मलिक, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य तेलु राम जांगड़ा,केश कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र योगी, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू सैनी, विकास नुनाच , राजेश कासनियां, भूपेंद्र मलिक मुजादपुर, कमलेश रंगा, राजेंद्र ठाकुर, व, शिव कुमार कुम्भा,किरण मलिक व रविन्द्र मलिक की अगुवाई में किया।
एक बजे तक चला धरना प्रदर्शन
धरने पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सेना की भर्ती बंद हो गई थी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अन्य कारणों के चलते भर्ती नहीं की। प्रदेश और देश में हजारों की संख्या में युवा सेना की भर्ती के इंतजार में थे और वे अपनी जेब से पैसे खर्च कर इसकी तैयारी में लगे हुए थे। सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को बेरोजगारी की चक्की में डाल दिया है। अब युवाओं को अपने सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा। सरकार को अग्नीपथ योजना वापस लेकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने चाहिए। कांग्रेसी नेताओं का धरना प्रदर्शन एक बजे तक चला।
अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं
कांग्रेसी नेताओं ने बताया मंत्रालय की ओर से अग्निपथ योजना की वापसी न किए जाने का बयान सामने आया है। मंत्रालय कि माने तो यह कदम देश की रक्षा के लिए उठाया गया है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि यह योजना न देश हित में है और न ही युवाओं के हित में है। यह योजना जवानों का भविष्य अंधकार में डालने वाली है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा इसलिए सेना में भर्ती होते हैं क्योंकि उनकी इससे भावनाएं जुड़ी होती हैं। वे देश के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार होते हैं। साथ ही पेंशन समेत अन्य सुविधाएं भी मिलती थी, लेकिन अग्निपथ योजना में 4 साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होने देंगे
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि युवा सेना में भर्ती होकर खुद को गौरान्वित महसूस करता है। युवा के अंदर त्याग की भावना पैदा होती है और वे कुर्बानी के लिए तैयार होते हैं, लेकिन इस योजना के जरिए फौज की ताकत घटाने की बात है। फौज मजबूत होनी चाहिए क्योंकि भारत के एक तरफ चीन और एक तरफ पाकिस्तान है,देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. उन्होंने अग्निवीरों के लिए अर्धसैनिक बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण की नीति पर भी सवाल खड़े किए। कांग्रेसी नेताओं ने तीन कृषि कानूनों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसी प्रकार तीन कृषि कानून लेकर आई थी, लेकिन बाद में किसानों के आंदोलन के चलते वापस लेने पड़े। कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा में बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी सवाल खड़े किए। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की युवाओं के साथ व उनकी भावनाओं पर ठेस पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ हम किसी भी सुरत में समझौता नहीं होने देंगे। इसके लिए हमें चाहे कोई भी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े ।
उधर बरवाला में कांग्रेस नेता पूर्व एमएलए रामनिवास घोडला व काग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र गंगवा ने भी इस योजना के विरोध में धरना व प्रर्दशन किया ।