ChandigarhEntertainmentGamesNewsSportsStyle

केरिपु बल इंटर सेक्टर गोल्फ टूर्नामेंट-2024 : जम्मू और कश्मीर जोन टीम विजेता घोषित 

पुरुष व महिला वर्गों में दिनेश कुमार सिंह (डीआईजी) व मधुलिका श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ गोल्फर रहे

October 25 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )  

पंचकूला : पंचकूला गोल्फ क्लब, पंचकूला में आयोजित हुए सीआरपीएफ की इंटर सेक्टर गोल्फ टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। दिनेश उनियाल, आईजीपी, पश्चिमोत्तर सेक्टर, सीआरपीएफ ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देश भर से सीआरपीएफ के विभिन्न सेक्टर्स के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में  भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिनेश उनियाल ने खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा की भावना को बरकरार रखने और भविष्य में इसे और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। चैंपियनशिप के विजेताओं को बधाई देने के अलावा उन्होंने तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीआरपीएफ और पंचकूला गोल्फ क्लब की आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खेल और खेल भावना का झंडा बुलंद रखने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की। केरिपु बल की इंटर सेक्टर प्रतियोगिता की मुख्य श्रेणियों के विजेता इस प्रकार रहे : टीम  विजेता- जम्मू और कश्मीर जोन टीम ( दिनेश उनियाल आईजीपी एवं दिनेश कुमार सिंह डीआईजी ), सर्वश्रेष्ठ गोल्फर (पुरुष)-दिनेश कुमार सिंह (डीआईजी) व सर्वश्रेष्ठ गोल्फर (महिला)-मधुलिका श्रीवास्तव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *