Arts & CultureChandigarhNewsSOCIAL

चण्डीगढ़ ग्लैमर आइकन ग्रुप ने लोहड़ी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया

January 16 , 2025 : ( AVAJ APKI NEWS )

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ ग्लैमर आइकन ग्रुप ने एक होटल में लोहड़ी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका नेतृत्व नीतू खत्री और मोनिया सेठी ने किया। कार्यक्रम में डीजे डांस के साथ-साथ बोलियां और गिद्दा भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा, खेल और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और लोहड़ी को अलाव जलाकर मनाया गया। सभी सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट दिए गए और कई पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिनमें आरती राणा, कोमल, रिया, वीना, किरण, नवजोत, अमृता, रजनी आदि ने कई पुरस्कार जीते।