ज्ञानदीप स्कूल, पंचकूला का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
May 15 , 2025 ( AVAJ APKI NEWS )
पंचकूला : ज्ञानदीप स्कूल, सेक्टर 18, पंचकूला का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 100 शत-प्रतिशत रहा। कविश जैन ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। स्टूडेंट राज मेहता ने दसवीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक और मानसी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल सुमन देसवाल ने स्टूडेंटस की इस बेहतरीन कामयाबी पर खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।