तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ लोहड़ी का पावन-पर्व मनाया गया
चंडीगढ़, जनवरी 10,2023: ( AVAJ APKI NEWS )
त्योहारों के नजदीक आते ही हर व्यक्ति अपने ढंग, सहूलियत और सामर्थ्य के अनुसार त्योहार मनाने की कोशिश करता है और साल का पहला त्यौहार लोहड़ी का क्या कहना । इसी कड़ी में तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आज तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ लोहड़ी का पावन-पर्व मानव मंगल स्कूल के सहयोग से बच्चों के लिए स्टेशनरी, जुराबे, बिस्किट्स, साबुन, तोलिया और बहुत सारी चीजें देकर बच्चों के साथ ये त्यौहार मनाया । तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर ने मानव मंगल स्कूल का तहे-दिल से धन्यवाद किया और स्कूल ने भी आए हुए सारे स्टाफ का धन्यवाद किया । तथास्तु स्कूल से कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा ने मानव मंगल स्कूल के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए उनका आभार प्रकट किया जबकि तथास्तु स्कूल की काउंसलर हर्षदीप ने धन्यवाद के साथ साथ मार्मिक अपील जारी करते हुए सबसे सहयोग की अपेक्षा की, स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत ने कहा कि यह छोटी-छोटी चीजों से बच्चे खुश हो जाते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप लोग भी हमारे बच्चों के साथ अपनी खुशियां बाँटना चाहते हैं तो कृपया हमारे साथ जुड़े और हमारे बच्चो को आगे बढ़ने का मौका दें । ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश के बेहतर निर्माण में अपना सहयोग दे सकें । जो कि स्वस्थ समाज और शक्तिशाली देश के निर्माण हेतु अति आवश्यक है ।