ChandigarhCultureEntertainmentNews

नेत्रहीनों संग मिशन टू द ब्लाइंड ने  पोस्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का किया आयोजन

चंडीगढ़:-दिसंबर 30,2022:( AVAJ APKI NEWS )

दिव्यांग विशेषकर नेत्रहीनों के लिए मिशन टू द ब्लाइंड संस्था द्वारा एक पोस्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत इन लोगों के लिए गिफ्ट्स, मनोरंजक कार्यक्रम सहित लंच की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों से लगभग 125 लोगों भाग लिया। इस मौके मिशन टू द ब्लाइंड संस्था के चेयरमैन लॉरेंस मलिक, सेक्रेटरी एडविन गिल, एडवाइजर विलियम गिल और राजकुमार गुड्डू, सिम्मी ढींगरा सहित सिद्धू राज उपस्थित थे।

पी जी आई कैंपस स्थित जीवन ज्योति चर्च में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन लॉरेंस मलिक ने बताया कि मिशन टू द ब्लाइंड संस्था द्वारा प्रतिवर्ष नेत्रहीनों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके उन्हें मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने के साथ साथ उनकी आवश्यकता अनुसार गिफ्ट्स(हेल्प) दिए जाते हैं। कार्यक्रम के अंत मे उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाती है। उनकी संस्था द्वारा समय समय पर भी इनकी मदद की जाती है, इन्हें किसी भी तरह की मदद की दरकार हो तो उनकी संस्था तुरंत प्रभाव से उनकी जरूरत को पूरा करती है, फिर चाहे वो आर्थिक मदद हो, चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में मदद हो या चाहे फिर वो मेडिकल या राशन मुहैया करवाने की मदद हो। उनकी संस्था द्वारा ये कार्यक्रम पिछले 9-10 वर्षों से जारी है।