ChandigarheducationNewsSOCIAL

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, ओसीएफ में स्काउट एवं गाइड तृतीय सोपान तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ

 शिविर में चण्डीगढ़ संभाग के 29 विद्यालयों से 416 स्काउट एवं गाइड्स ले रहे हैं हिस्सा

August 22 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )

चण्डीगढ़ : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, ओसीएफ, सैक्टर-29 में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में आज दुष्यंत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, ओसीएफ मुख्य अतिथि थे जबकि आरसी शर्मा, स्काउट एंड गाइड उप संभागीय आयुक्त, डॉक्टर हरजिंदर कौर स्काउट गाइड जिला मुख्यायुक्त, चंडीगढ़ विभाग, केएस पठानिया, स्काउट जिला आयुक्त, कैंप संचालक सुभाष एवं श्रीमती सुनीता ने भी अतिथि रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।

समस्त अतिथियों ने स्काउट एण्ड गाइड ध्वज को सलामी दी। गणेश वंदना से शुरुआत करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब छटा बिखेरी। कार्यक्रम में जहाँ शास्त्रीय नृत्य पेश किए गए वहीं क्षेत्रीय हरियाणवी नृत्य ने भी खूब धूम मचाई। स्काउट मास्टर राजेश सिंह एवं गाइड कैप्टन सुश्री मीनू बाला द्वारा अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर अलंकृत किया गया। स्काउट एवं गाइड की शुरुआत भारत में 1909 में हुई और तभी से यह संस्था समाज कल्याण के लिए कार्यरत हैं। तीन दिवसीय तृतीय सोपान शिविर के अंतर्गत स्काउट एवं गाइड्स का कौशल, ज्ञान, मूल्य एवं क्षमताओं का निरीक्षण किया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात छात्र राज्य स्तर के लिए मनोनीत किए जाते हैं। इस शिविर में चंडीगढ़ संभाग के 29 विद्यालयों से 416 स्काउट एवं गाइड्स हिस्सा ले रहे हैं। मंच संचालन श्रीमती रजनी आर्या द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती जतिंदर कौर द्वारा किया गया।