actorsArtsChandigarhEntertainmentGroomingStyle

बच्चों ने  डांस और फैशन शो प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा

चंडीगढ़: दिसंबर 11, 2022: ( AVAJ APKI NEWS )

सेक्टर 26  महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट चंडीगढ़, में “ए रिदम ऑफ डांस एकेडमी” की तरफ से एक “कंपटीशन कम आईकॉनिक अवार्ड” फंक्शन आयोजित किया गया। इसमें ट्राइसिटी सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वी वी आइ पी गेस्ट सोनू सेठी, मेघा मरवाह ऒर नेशनल अवॉर्ड विनर सिया शामिल हुए। तो नैंसी घुम्मन चीफ गेस्ट जबकि एंकर के तौर पर रजनी राज व हरदीप सिंह घई मौजूद रहे। वहीं ज्यूरी में शिवी महाजन, मास्टर मैक, डायमंड मैगरी, मोहन व बलराज बत्रा शामिल थे। इनके साथ मे वीआईपी गेस्ट मे रवि सूद, मंजू बाला, दिनेश सरदाना मिस्टर रोहित, ऋषि, सोनिया सेतिया, अदिति भारद्वाज, मोनिया ,सोनिया मनचंदा ऒर सनम गिल ने उपस्थित थे। दूसरी ऒर मैडम को नादिया स्पेशल इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। बच्चों ने न केवल डांस कंपटीशन में हिस्सा लिया, बल्कि उन्होंने रैंप वॉक कर उपस्थित जन का मन भी मोहा।
बॉलीवुड, पंजाबी और बीट सांग्स की धुनों पर बच्चों ने डांस कंपटीशन में अपनी नृत्य कला को पेश किया।

डांस कंपटीशन दो आयु ग्रुप के बीच में रखा गया था 4 साल से 8 साल, और दूसरा 9 साल से 16 साल।
दोनों आयु वर्ग में विजेता, फर्स्ट रनर-अप तथा सेकंड रनर-अप रहे बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस शो की समाप्ति के पश्चात पेरेंट्स ने वंदना पाठक ऒर अमित ठाकुर का आभार अदा किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को न केवल अपनी कला प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, बल्कि अपनी कमियों को देख अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने के जज्बा पैदा होता है।
वंदना पाठक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के जरिये वो बच्चों में छुपी कला प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहती हैं। बच्चों को चाहिए कि वो ऐसे आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले ताकि वो अपनी कला प्रतिभा को लोगों के आगे पेश कर सकें।