मनीमाजरा में आए दिन सरकारी जमीन पर कब्जे करने और करवाने वालों की विजिलेंस से इंक्वायरी होनी चाहिए : रामेश्वर गिरी
August 11 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )
मनीमाजरा : मनीमाजरा में आए दिन सरकारी जमीन पर लोग कब्जे कर रहे हैं। मोटर मार्केट में पेट्रोल पंप के पास एक नया ढाबा खोला गया है और उसके साथ ही किसी ने अपने रहने के लिए भी टेंट लगा रखा है और एक दवाइयां बेचने वाली गाड़ी भी वहां पर खड़ी है। समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि एक तरफ तो जो 40 साल से रेहड़ी-फड़ी वाले बैठे हैं उनको उठाया जा रहा है और उनको परेशान किया जा रहा है जबकि वह हर महीने ₹2200 किराए के तौर पर भी देते हैं और दूसरी तरफ कुछ लोगों पर निगम के अधिकारी इतनी मेहरबान है कि जिसको चाहे सरकारी जमीन पर कब्जे करवा रहे हैं। रामेश्वर गिरी ने प्रशासक से मांग की है कि इस बात की विजिलेंस से इंक्वायरी होनी चाहिए कि यहां एंक्रोचमेंट करने वालों के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने ये भी मांग की कि जो लोग बाकायदा किराया दे रहे हैं, उनको उजाड़ने से पहले पक्की जगह दी जाए। उन्होंने कहा कि जब से वेंडर एक्ट लगा है, तब से लेकर आज तक जो लोग हर महीने नियमित तौर पर फीस भर रहे हैं, पहले उनके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटर मार्केट में तो बहुत ही ज्यादा ऐसे लोग हैं जो कॉरपोरेशन की फीस भी नहीं देते, फिर भी वे वहां काम कर रहे हैं, और उन्हें कोई उठाता भी नहीं है।