विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर 150 से अधिक मरीजों ने मुफ्त फिजियोथेरेपी परामर्श और उपचार लिया
September 9 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )
चण्डीगढ़ : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 38-सी में भारतीय फिजियोथेरेपी संघ (आईएपी) की पंजाब शाखा ने एक मुफ्त फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जिसमें 150 से अधिक मरीजों ने पंजाब के विभिन्न शहरों से 80 से अधिक फिजियोथेरेपिस्टस एवं एलपीयू, सीयू और श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों से मुफ्त फिजियोथेरेपी परामर्श और उपचार लिया। डॉ. सचिन दीक्षित, क्लिनिक प्रभारी, सनातन धर्म मंदिर, डॉ नवजोत सिंह सैनी, संयुक्त सचिव, आईएपी, पंजाब ने मरीजों को फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस जागरूकता शिविर में डॉ. अमनदीप सिंह (प्रिंसिपल, फिजियोथेरेपी विभाग, चितकारा विश्वविद्यालय), डॉ. त्रिवेदी एनएस (प्रिंसिपल, फिजियोथेरेपी, सीयू) और डॉ. पंकजप्रीत सिंह (संयुक्त सचिव, प्रिंसिपल जीजीएसयू) द्वारा मरीजों और छात्रों को फिजियोथेरेपी से संबंधित सामान्य जागरूकता के लिए विशेष अतिथि व्याख्यान दिए गए। शिविर का आयोजन डॉ. संजीव झा, अध्यक्ष आईएपी नेशनल, डॉ. रुचि वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष, आईएपी नेशनल और डॉ. हरप्रीत बावा, अध्यक्ष, आईएपी, पंजाब के मार्गदर्शन में किया गया था।