ArtsChandigarheducationHealthNews

शिक्षामेड ने सेक्टर 34 में खोला अपना कार्यालय

मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को सहायता करेगा प्रदान

चंडीगढ़:- December 21 , 2023 : ( AVAJ APKI NEWS )

मेडिकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गाइड कर देश और विदेश के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञ शिक्षामेड ने चंडीगढ़ में भी अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी है। डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर- प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में शिक्षामेड सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है।

एस सी ओ 80-81-82, सेक्टर 34 में शिक्षामेड के नए खुले कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षामेड के प्रबंध निदेशक- डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर ने बताया कि यह ऑल ओवर इंडिया में और बाहर के देशों में बच्चों को मेडिकल और सभी तरह की एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामेड बच्चों की एजुकेशन से रिलेटेड सभी समस्याओं का समाधान करता हैं, चाहे मेडिकल हो या नॉन मेडिकल। शिक्षामेड बच्चे को हर तरीके से गाइड करके उसको, उनके एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के हिसाब से बताता है कि उनके भविष्य के लिए कौन सा फील्ड बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि डॉ साबिर और डॉक्टर शबनम दोनों आयुर्वैदिक प्रैक्टिशनर भी है और चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने बताया कि हेड ऑफिस चंडीगढ़ में और ब्रांच ऑफिस लुधियाना मे है।