BusinessChandigarhNewsTechnology

स्कोडा ऑटो इंडिया एक ग्रोथ हब के रूप में भारत के साथ पहुंचा नई बुलंदियों तक

नवंबर 11,2022 : ( AVAJ APKI NEWS )

स्कोडा ऑटो इंडिया ने देहरादून में हिमालय की खूबसूरत वादियों में अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के साथ 2022 की पिछली तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाया। पीक-टु-पीक अभियान में जहां कंपनी की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया, वहीं इसके भारत निर्मित प्रॉडक्ट्स को सम्मेलन में विशाल जनसमूह के सामने प्रदर्शित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत और दुनिया भर के ऑटोमोटिव एक्सपर्ट शामिल हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक के लिए हाल ही में किए गए जीएनसीएपी क्रैश टेस्ट में फुल 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग हासिल करने का जश्न भी मनाया।

 

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र सॉल्क ने कहा, “आमतौर पर हम इस तरह के सम्मेलन का आयोजन अपने म्लाडा बोलेस्लाव हेडक्वॉर्टर में करते हैं और वहां अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करते हैं। इस बार मुझे पूरी दुनिया के ऑटो सेक्टर के दिग्गजों और प्रतिनिधियों के सामने भारत में विकसित और निर्मित प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करते हुए भारत आने के लिए निमंत्रण देते हुए बहुत खुशी हुई और गर्व महसूस हुआ। इन मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स ने पूरी दुनिया के सामने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।”

इस सम्मेलन में भारत, जर्मनी, स्लोवाकिया, फ्रांस, आयरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और चेक रिपब्लिक के ऑटो क्षेत्र के दिग्गजों और उत्साही प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक के एनिवर्सरी एडिशन की पेशकश की भी घोषणा की। मॉडल ईयर 2023 में कुशाक और स्लाविया, दोनों कारों के फीचर्स अपडेट किए जाएंगे।

अभी साल 2022 को अलविदा कहने में हालांकि एक महीने से ज्यादा का समय शेष है, स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जनवरी से अक्टूबर तक 44,500 कारों की बिक्री के साथ भारत में बिक्री के लिहाज से 2022 को सबसे बड़े साल के रूप में दर्ज किया। इसी अवधि में कंपनी की कारों की कई महीनों, तिमाही और पहली छमाही में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई। यूरोप के बाहर भारत स्कोडा इंडिया का सबसे बड़ा मार्केट है।