स्वामी श्रीनिवासाचार्य ने संस्कार और पारिवारिक मूल्यों की अहमियत बताई
September 6 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )
पंचकूला : माता मनसा देवी मंदिर के परिसर में स्थित संस्कृत गुरुकुल श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम पहुंचे जहां सभी परिवारों ने ब्राह्मणों द्वारा की जा रही विभिन्न एक्टिविटीज को देखा और उसके बारे में जाना। इसमें भारतीय प्राचीन मल्ल कला और छात्रों द्वारा शरीर की बैलेंसिंग दिखाते हुए की जाने वाली विभिन्न एक्टिविटी मुख्य रही। इस मौके पर स्वामी श्रीनिवासाचार्य ने पहले मल्लखंब के बारे में अवगत कराया। और इसके बाद शिक्षक दिवस पर बात करते हुए गुरू-शिष्य परंपरा से अवगत कराया। भारतीय संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की बात करते हुए उसे मौजूदा युवा पीढ़ी में लाने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति से परिचित कराते हुए गुरुकुल के सनातन धर्म कर परंपरा को आगे बढ़ाने के मकसद के बारे में बताया।