Arts & CultureChandigarhNewsPunjabSOCIAL

एलपीजीआई साहित्य एसोसिएशन ने किया 125वें अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन कवि सम्मेलन का विषय था एक पेड़ माँ के नाम-जय हिंद जय भारत-जय हिन्दी जय हिन्दी

September 16 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )
चण्डीगढ़ : हिन्दी दिवस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान एक पेड़ माँ के नाम के उपलक्ष्य में एलपीजीआई साहित्य एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह एलपीजीआईएसए का 125 वां जीजीएम (ग्लोबल गैदरिंग मीट) था, जिसका विषय था एक पेड़ माँ के नाम-जय हिंद जय भारत-जय हिन्दी जय हिन्दी। इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दुनिया भर से जाने-माने कवियों ने शिरकत की। एलपीजीआई साहित्य एसोसिएशन के संस्थापक और ग्लोबल चेयरमैन आशीष शर्मा और संस्थापिका और ग्लोबल प्रेसिडेंट योगिता शर्मा ने सभी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। मेदान इंडोनेशिया में भारत के प्रधान कौंसल रवि शंकर गोयल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने आशीष और योगिता के साहित्य के प्रति प्रेम और योगदान की प्रशंसा की और सभी कवियों को प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध कवि प्रेम विज गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। उन्होंने आशीष और योगिता को 125 वें एपिसोड की मुबारकबाद दी और सभी कवियों का प्रोत्साहन किया। जाने-माने कवि विनोद शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने सभी को बधाई दी और सभी कवियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम का सफल संचालन इंडोनेशिया से कवयित्री वैशाली रस्तौगी ने बड़े शानदार अंदाज़ में किया। एलपीजीआईएसए के ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट अवधेश राणा ने संस्था के सहयोग से भारत और इंडोनेशिया की मित्रता पर प्रकाशित होने वाली सांझी काव्य पुस्तक के विषय में वक्तव्य दिया। इस गोष्ठी में रवि शंकर गोयल (मुख्य अतिथि-इंडोनेशिया), प्रेम विज, डॉ.विनोद शर्मा, रति चौबे, रश्मि खेरिया, नंदिता माजी, (भारत), आशीष शर्मा, योगिता शर्मा, मीनू संयोग, सुरेश चौधरी, मीनाक्षी गांधी गुप्ता, वैशाली रस्तोगी, लीना शारदा, ओम प्रकाश पांडे, मयंक जिंदल (इंडोनेशिया), अवधेश राणा (आबूधाबी), सुनीता महेंद्रू, (थाईलैंड), सुमन जैन, उर्मिला मिश्रा (ऑस्ट्रेलिया) और डॉ.कृष्ण कन्हैया (इंग्लैंड) ने अपने विचार रखे, शुभकामनाएं दीं और अपनी बेहतरीन रचनाओं से काव्य-व्योम को सजा दिया। कार्यक्रम के लिए पोस्टर और वीडियो ऑस्ट्रेलिया से अभिलक्ष शर्मा और वेदिका गुप्ता ने तैयार किए। सर्टिफिकेट ग्लोबल सर्टिफिकेट कोऑर्डिनेटर सुनीता महेंद्रू द्वारा तैयार किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *