ChandigarhCultureLatestNews

वार्ड 24 में जसबीर बंटी द्वारा आज पौधारोपण किया गया

जुलाई 9, 2022: (आवाज़ आपकी न्यूज )

मैंगो पार्क में लगाए आम के पौधे

पार्क के मालियों को किया गया सम्मानित

चंडीगढ़:- वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 सी स्थित मैंगो पार्क में आज शनिवार को एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में पौधरोपण अभियान चलाया गया। यह पौधरोपण आर डब्ल्यू ए सेक्टर 42 सी एवम चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के आपसी सहयोग से किया गया। किसी अन्य कार्य की व्यस्तता के चलते नगर निगम मेयर सरबजीत कौर पौधरोपण अभियान में शामिल न हो सकी। इस दौरान आम के लगभग 60 पौधे रोपे गए। पौधे की संभाल और देख रेख का जिम्मा आर डब्ल्यू ए को सौंप दिया गया है। इस अवसर पर नगर निगम हॉर्टिकल्चर विभाग के सुपेरिटेंडिंग इंजीनियर कृष्ण पाल सिंह, एक्स ई एन प्रितपाल सिंह,आर डब्ल्यू ए प्रेजिडेंट शरद शर्मा, सेक्रेटरी शशि कुमार सहित चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के चेयरमैन जगतार सिंह भी उपस्थित थे।
वहीं इस मौके पार्क के मालियों को एस ई, एक्स ई एन, एरिया पार्षद और आर डब्ल्यु ए द्वारा उनके बेहतरीन और पार्कों को वेल मेन्टेन रखने के लिए सम्मानित भी किया गया।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि वार्ड को हर भरा, सूंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से वार्ड में पौधे लगाए जा रहे हैं। वार्ड के लगभग सभी पार्कों और खाली स्थानों पर पौधे रोपे गए हैं और लगाए भी जा रहे हैं। इनकी देख रेख और संभाल का जिम्मा आर डब्ल्यू ए को सौंपा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज भी इसी कड़ी में मैंगों के 40 पौधे लगाए गए हैं।