Uncategorized

ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट की महिला सदस्यों ने स्पाइन रिहैबिलिटेशन सेंटर में स्पाइनल पेशेंट्स को राखी बांधी

अगस्त 10,2022: (AVAJ APKI NEWS )

चंडीगढ़:-   रक्षा बंधन में भाई-बहन का प्यार देखा जाता है। लेकिन कोई ऐसा भी होता है जो किसी मजबूरी के कारण अपनी बहन से मौके पर नहीं मिल पाता है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों प्रियंका, निशा राणा, निशा और सीमा शर्मा द्वारा शनिवार को सेक्टर 28 स्थित स्पाइन रिहैबिलिटेशन सेंटर में रहने वाले लगभग 45 इन्मेट्स को राखी बांध उनके संग खुशियों के पल सांझा किये गए। फाउंडेशन के सदस्यों ने इलाजरत इन्मेट्स को राखी बांध, उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर कई नर्स मौजूद थीं।

इस मौके संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के संकट और पेशेंट्स के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए पूरी एहतियात बरतते हुए सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए राखी बांध उनका मुंह मीठा करवाया।कुछ मरीज तो इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए।

इसके साथ ही संस्था द्वारा पेशेंट्स में मास्क और सैनिटाइज़र का गंभीरता से पालन करते रहने का भी अनुग्रह किया गया।