ChandigarheducationNews

सेल्फ़ स्टडी और अध्यापकों की मेहनत से सफलता मिली 

सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में 93.4 फ़ीसदी अंक

जीएमएसएसएस-16 के अध्यापकों का किया धन्यवाद

चंडीगढ़ : मई 15, 2023: ( AVAJ APKI NEWS )
चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 के छात्र अभीप्सित बाजपेयी ने सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में 93.4 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। अभीप्सित एक लेखक भी हैं और अब तक दस कविताएँ और एक किताब लिखी है। उनकी लिखी किताब द डार्क मिस्ट्री काफ़ी ज़्यादा चर्चित है। अभीप्सित ने बताया कि उनका उद्देश्य रिसर्च फील्ड में जाना है। जिसके लिए वह अपनी तैयारी कर रहे हैं। अभीप्सित ने बताया कि उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा के लिए सिर्फ स्कूल की स्टडी पर फोकस किया था। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 के फिजिक्स के लेक्चरर कुलदीप सिंह, केमिस्ट्री की लेक्चरर गुरिंदर मैम और गणित की लेक्चरर चेतना मैडम ने पूरे सेशन के दौरान सभी स्टूडेंट्स को काफी सपोर्ट किया।