ChandigarhCULTURENewsSOCIAL

चंडीगढ़ से पहली बार केदारनाथ धाम राशन सेवा भेजी जाएगी

चंडीगढ़;- मई 19, 2023: ( AVAJ APKI NEWS )
पहली बार केदारनाथ धाम के लिए  राशन सेवा भेजी जा रही है और इसका बीड़ा उठाया है ओम महादेव कांवड़ सेवादल ने।
 ओम महादेव कांवड़ सेवादल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया की बाबा केदारनाथ के दर्शनार्थ हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं चंडीगढ़ शहर से पहली बार केदारनाथ धाम के लिए भी किसी संस्था की तरफ से शुरुआत की गई है। भगवान शिव के आशीर्वाद से यह सेवा का मौका उनकी संस्था को मिला, यह उनकी संस्था के लिए सौभाग्य की बात है। उपप्रधान सोनू गर्ग ने आगे बताया कि उनकी संस्था की ओर से पहले भी कई तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते आ रहे हैं।
संस्था के कैशियर हनी गुलाटी ने बताया भंडारे के लिए राशन के ट्रकों को हरी झंडी अरुण सूद के द्वारा, नरेश पांचाल, रविंद्र , परवीन शाह , अभिषेक, रिंकू , मुनीश, मोनू,सत्यनारायण,नवीन की अगुवाही में दी जाएगी। आप सभी शहर वासी 28 मई को शिव मंदिर बुडैल में शाम 4 बजे परिवार सहित जरूर पहुंचें।
सेक्रेटरी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि भंडारा 24 घंटे लगातार सभी यात्रियों के लिए चलता रहेगा। जिसमें उनका खाना पीना रहना एवम उनकी दवाई का पूर्ण रूप से इंतजाम किया गया है।