ChandigarhGeneralNewsPunjabSOCIAL

उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हर संभव कदम उठाएंगे : सतिन्दर सिंह रावत

JULY 14 , 2025 : ( AVAJ APKI NEWS )

जीरकपुर : उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ समारोह में प्रधान पद पर सतीन्दर सिह रावत,  महासचिव पद पर दीपक नेगी एवं अन्य सदस्यों को उत्तराखंड के समाजसेवियों जगदीश असवाल, थान सिंह बिस्ट एवं दरबान सिंह नेगी ने शपथ दिलवाई l इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान रणजीत सिंह भंडारी ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का विवरण सभी के सम्मुख रखा l वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान मनोज कांत, उप प्रधान महेन्द्र रावत, सचिव रविन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह बुटोला, उप-कोषाध्यक्ष भरत सिंह रावत, कोष निरक्षक कुँवर सिह रावत, सांस्कृतिक सचिव मनीष गुसाई, सांस्कृतिक उपसचिव सुनील बिष्ट, भंडार सचिव रोशन सिह बिष्ट व प्रेस पर सचिव दिनेश नेगी ने भी कार्यभार संभालाl इस अवसर पर नव नियुक्त प्रधान सतीन्दर सिह रावत ने कहा कि वे उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हर संभव कदम उठाएंगे व बाल समाज क़ो अपनी बोली भाषा से जोड़ने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे l