ChandigarhNewsSOCIAL

दीपक मित्तल को सर्वसम्मति से बजवाड़ा शोरूम मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 22-डी के प्रधान चुने गए 

November 14 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )

चण्डीगढ़ : बजवाड़ा शोरूम मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 22-डी की एक बैठक हुई जिसमें दीपक मित्तल को सर्वसम्मति से आगामी 2 साल के लिए प्रधान चुना गया। बैठक के पश्चात प्रधान दीपक मित्तल ने कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें गुरबख्श  सिंह को संरक्षक, सुभाष गुप्ता को चेयरमैन, जयबीर सिंह को महासचिव, परवीन बंसल को कोषाध्यक्ष, कपिल जैन को उपाध्यक्ष व नरेश गोयल को संयुक्त सचिव तथा संजय बंसल, अमन जैन, विवेक जैन व रामकुमार को सलाहकार का दायित्व दिया।