ChandigarhGeneralNewsSOCIAL

मनीष तिवारी ने बापू धाम कॉलोनी में सांसद निधि कोष से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन  किया

July 4 , 2025 : ( AVAJ APKI NEWS )

चण्डीगढ़ : स्थानीय सांसद मनीष तिवारी ने आज बापू धाम कॉलोनी में अपने सांसद निधिकोष से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन  किया। इस मौके पर बोलते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि बढ़ते हुए अपराध ,चोरी की घटनाएं को देखते हुएं और लोगों की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए गए है। कैमरे लगने से बढ़ते हुए अपराध और चोरी की घटनाओं की कमी आएगी। उन्होंने कॉलोनी के सड़कों का बुरा हाल देखते हुए कहा कि जैसे ही नगर निगम में फंड आ जाएगा कॉलोनी की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा। उन्होंने रेहड़ी-फ़ड़ी वालों और मार्केट की समस्याओं को सुना और कहा कि जल्दी ही प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत कर के इन समस्याओं का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में और जहां भी कैमरा लगाने की जरूरत होगी वहा पर लगा दिए जाएंगे। बापू धाम कॉलोनी मे विकास के कार्यों के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एसएच लक्की ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों से शहर में बीजेपी ने कोई विकास कार्य नहीं किया जिससे शहर पिछड़ गया था लेकिन जबसे मनीष तिवारी सांसद बने हैं, तबसे विकास कार्य होने शुरू हो गए है।
लक्की ने कहा कि कांग्रेस और मनीष तिवारी हमेशा लोगों के कामों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और कांग्रेस हमेशा लोगों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर  सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक, राजीव मोदगिल, हरमेल केसरी, वसीम मीर, इमरान मंसूरी, कृष्ण लाल, आसिफ चौधरी, नरेश कुमार, सुलेमान मोहम्मद, यूनस, राणो देवी, सुमनलता वेद, मनोज लारा, जेपी चौधरी, आशु वैद, यैंकी कालिया संजय शर्मा, अनिल कुमार, निर्मल सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *