ChandigarhCULTURENewsSOCIAL

सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का चण्डीगढ़ में शुभागमन 5 जुलाई को

July 4 , 2025 : ( AVAJ APKI NEWS )

 

चण्डीगढ़ : विहंगम योग संत समाज के सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का शुभागमन 5 जुलाई, दिन शनिवार को चंडीगढ़ में हो रहा है। विहंगम योग संत समाज ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दुबे ने बताया कि संत प्रवर स्वर्वेद के संदेश को लेकर आत्म जागरण से राष्ट्र जागरण समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव के निमित्त कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर हैं। विहंगम योग संत समाज का102 वाँ वार्षिकोत्सव 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ 25 और 26 नवम्बर 2025 को स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहाँ,वाराणसी के दिव्य और भव्य प्रांगण में संपन्न होगा।

स्वर्वेद संदेश यात्रा के क्रम में संत प्रवर के अमृतवाणी का पावन कार्यक्रम परशुराम भवन, सेक्टर 37 सी में सुबह 11 बजे और परशुराम भवन पिंजौर (हरियाणा) में दोपहर 4 बजे आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम में संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्य वाणी, दर्शन सानिध्य के साथ उनके कर कमलों से प्रसाद प्राप्त करने का सौभाग्य सभी को मिलेगा। पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि इस विशेष अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और विहंगम योग संस्थान की ओर से नशामुक्त पर्यावरणयुक्त जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाएं सहभागी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *