अगस्त 8 को श्रावण के अंतिम सोमवार का उद्यापन
अगस्त 7,2022: (AVAJ APKI NEWS )
श्रावण के पवित्र मास में आने वाले सोमवार व्रतों की श्रृंखला में 8 अगस्त को अंतिम सोमवार व्रत होगा। जो श्रद्धालु सोमवार का व्रत करते हैं उनके लिए बताया गया है कि इस अंतिम सोमवार का व्रत करें एवं उद्यापन करें। यदि किसी परिस्थिति के कारण व्रत का उद्यापन नहीं हो पाता है तो अगले सोमवार को व्रत का उद्यापन करें। व्रत का उद्यापन करने से ही व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होत है। किसी योग्य पुरोहित से पूजा संकल्प कराएं। उद्यापन के लिए पंचामृत, गंगाजल, रोली, मोली, चंदन, अक्षत, फूल, बेलपत्र, फल, प्रसाद, पान, सुपारी, दक्षिणा आदि भगवान महादेव जी को अर्पित करें। भगवान की आरती उतारें, प्रणाम करें एवं क्षमा याचना करें। पार्वती माता को सुहाग श्रृंगार की वस्तुएं अवश्य चढ़ाएं।
पूजा का समय …….
प्रातः काल ब्रह्म-मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं, स्वच्छ एवं शुद्ध वस्त्र धारण करके नजदीक के शिवालय में जाएं।
शुभ काल…..
प्रातः 5:33 से 8:53 बजे
इसके बाद 8:50 से 11:15 बजे
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त 11:30 से 12:35 बजे दोपहर
पूजा एवं उद्यापन के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं या फिर सूखा सीधा दें। इस प्रकार उद्यापन करने से व्रती को व्रत का पूर्ण फल मिल जाता है, भगवान महादेव मनोकामना पूर्ण करते हैं।
ईश्वर चन्द्र शास्त्री
श्री खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 चण्डीगढ़