ChandigarheducationNewsSOCIAL

इनरव्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल ने स्कूल की लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान की किताबें, एटलस व शब्दकोश भेंट किए 

November 8 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )

चण्डीगढ़ : इनरव्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस, बुक्स, कॉपी-बैग्स इत्यादि दी जाती हैं। क्लब की ऑडिटर राशि यादव ने बताया कि इसी सिलसिले में संस्था के सदस्यों द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 17, पंचकूला की लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान की किताबें, एटलस व शब्दकोश आदि भेंट किए गए। उन्होंने ने बताया कि स्कूल में ये लाइब्रेरी भी क्लब द्वारा ही स्थापित की गई थी। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अंजना कपूर और पूर्व अध्यक्ष दीपा टांगरी भी मौजूद रहीं।