एक शाम देश के नाम
अगस्त 14,2022:( AVAJ APKI NEWS )
कार्यक्रम संचालिका नीलम त्रिखा
कार्यक्रम का आयोजन आज शाम पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका ओपन एयर थिएटर में किया जा रहा है , जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ देशभक्ति की कविताओं के साथ देश विदेश में विख्यात कवि अपनी कविताएं सुनाएंगे। कार्यक्रम शाम को 6:30 बजे शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि शुभारंभ उपायुक्त पंचकूला विशिष्ट अतिथि शुभारंभ मेयर पंचकूला , मुख्य अतिथि समापन मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद हरियाणा एवं विशिष्ट अतिथि समापन डीसीपी पंचकूला मौजूद रहेंगे । वही जननायक जनता पार्टी के सचिव भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । इसके साथ ही पंचकूला के तमाम गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे ।
इस पूरे कार्यक्रम की संचालिका नीलम त्रिखा रहेंगी जो की खुद एक जानी मानी कवयित्री है।