Arts & CultureBusinessChandigarhEntertainmentNewsSOCIAL

चंडीगढ़ में मिल रहा बर्फबारी का मजा, नही जरूरत शिमला मनाली जाने की

चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद

कृत्रिम बर्फ से ढंकी हट्स और पेड़ पौधे भी बन रहे आकर्षण का केन्द्र

December 12 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )
चंडीगढ़ :– सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवाल-2024 में ट्राईसिटी वासियों के लिए इस बार आयोजकों द्वारा कुछ अलग ही पेश किया गया है। इस बार कार्निवाल की खासियत कृत्रिम बर्फ से ढंकी हट्स और पेड़ पौधे को इस तरह से बनाया गया है कि आप इनके आगे फ़ोटो या सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नही पाएंगे। मनाली हट्स की खूबसूरती के चलते अब ट्राईसिटी वासियों शिमला-मनाली जाने की जरूरत नही है। आयोजको द्वारा इस बार कार्निवाल में विज़िटर्स को बर्फ़बारी के आनंद का अहसास करवाया जा रहा है। प्रवेश द्वार से एंटर करते ही बनाए गए मनाली हट्स और ऊपर से हो रही कृत्रिम बर्फ़बारी निश्चित रूप से विज़िटर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
शालू एम्यूजमेंट के बैनर तले चल रहे चंडीगढ़ कार्निवाल-2024 को ट्राईसिटी की जनता से हर बार की तरह इस बार भी भरपूर सराहना और प्यार मिल मिलेगा। ऐसा कहना है आयोजक सत्यनारायण का।
सत्यनारायण ने बताया कि ट्राईसिटी वासियों को हर बार की तरह कुछ नया और अलग देने की वचनबद्धता के तहत ही इस बार भी विशाल और भव्य प्रवेश द्वार व साथ ही आकर्षक सेल्फी पॉइंट लोगों का आकर्षण केंद्र बनेंगे। कार्निवाल में प्रवेश से पहले ही नएपन से युक्त प्रवेश द्वार पर भी विज़िटर्स अपनी फोटोज खींचने से अपने आप को रोक नही पाएंगे। इसके बाद अंदर प्रवेश करते ही मनाली हट्स और कृत्रिम बर्फ़बारी उनका स्वागत करेगी। जो अवश्य ही उन्हें अपनी ओर आकर्षित करेगी। सत्यनारायण ने आगे
बताया कि एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवाल – 2024 में काफी कुछ देखने योग्य है। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्निवल को बच्चों और परिवार के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए आयोजित किया है। हमें उम्मीद है कि लोग इस आयोजन का पूरा आनंद लेंगे।
सत्यनारायण ने आगे बताया कि वो पिछले लगभग 4 दशक से चंडीगढ़ व आसपास के एरिया में कार्निवाल लगाते आ रहे हैं और हर बार कुछ अलग व नयापन ही पेश करते हैं।  सत्यनारायण ने बताया कि चंडीगढ़ कार्निवल में विभिन्न प्रकार के झूले, खाने के स्टॉल, और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लगाई गई हैं। लोग इन आकर्षणों का पूरा आनंद लेंगे और अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताएंगे।
इस कार्निवाल में खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजन, रंग बिरंगी लाइट, बच्चों के लिए झूले और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *