GeneralNewsPunjabzirakpur

जैक युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने के लिए करेगी तैयार

युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां करेंगे प्रदान

नशा छोड़ मुख्य धारा में आने वालों की होगी काउंसलिंग, मिलेगी नौकरी

जीरकपुर- अगस्त 31, 2022 : (AVAJ APKI NEWS )

जीरकपुर वासियों की समस्याओं का समाधान करवाने के लंबे समय से संघर्ष कर रही जैक रेसिडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन ने अब सामाजिक जिम्मेदारी संभालते हुए युवाओं को नशामुक्त समाज का निर्माण करने के अभियान में शामिल करने और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का फैसला लिया है।

जैक रेसिडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी ने बताया कि जीरकपुर में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। जैक ने फैसला किया है ऐसे युवाओ को नशे की जद से बाहर निकालकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अधिकतर युवा बेरोजगारी के कारण नशे गर्त में जा रहे हैं। ऐसे में जैक ने फैसला किया है कि कम से कम बारहवी कक्षा पास युवाओ को निजी क्षेत्र में नोकरी दिलवाई जाएगी। इसके लिए जैक उनकी गारंटी लेगी। चौधरी ने बताया कि इच्छुक युवा 5 सितंबर तक ट्राइसिटी प्लाजा पीर मुछल्ला में ऑफिस नंबर 6 में अपनी एप्लीकेशन दे सकते हैं। चौधरी ने बताया कि सभी युवाओं को 1 महीने के अंदर अंदर नौकरी दी जाएगी।