Arts & CultureChandigarhCULTUREeducationNewsSOCIAL

पीजीजीसीजी-42 द्वारा हिंदी दिवस पर श्रुत लेखन, कविता, कहानी, निबंध, लेखन, पोस्टर मेकिंग आदि गतिविधियां करवाई गईं

September 16 , 2024 : ( AVAJ APKI NEWS )
चण्डीगढ़ : पीजीजीसीजी-42, चंडीगढ़ में हिंदी दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी भाषा से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियां शामिल रहीं। इस आयोजन को प्राचार्या प्रो बीनू डोगरा के मार्गदर्शन में एवं हिंदी विभाग अध्यक्षा डॉ सोनिया कि अगुवाई में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सभरवाल रहे। सभा में मौजूद कॉलेज के वरिष्ठ एवं अन्य सदस्यों का भी हिंदी विभाग द्वारा विधिवत स्वागत एवं अभिवादन किया गया। विभाग एक सप्ताह से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हिंदी सप्ताह मना रहा था, जिसका प्रयोजन हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार रहा जिसमें श्रुत लेखन, कविता, कहानी, निबंध, लेखन, पोस्टर मेकिंग इत्यादि विभिन्न गतिविधियां विभाग की तरफ से करवाई गईं। समापन समारोह के मंच संचालन की भूमिका हिंदी विभाग से डॉ० हरप्रीत कौर ने पूरे उत्साह से निभाई। इस समारोह की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी सरस्वती वंदना से हुई। अपनी मधुर आवाज से छात्रा दिया मोहन ने यशोमती मैया गीत से सभी का ध्यान आकर्षित किया। बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं पूनम नेगी, सिमरन और कोमल के द्वारा एक छोटा सा लघु नाटक ‘एक संदेश भाषा की महत्ता’ को लेकर प्रस्तुत किया गया। काव्य उच्चारण पाठ प्रतियोगिता में लगभग कॉलेज की 20 छात्राओं ने विभिन्न विभागों से भाग लिया। छात्राओं ने भाषा पर सामाजिक मुद्दों पर बहुत ही सुंदर काव्य का उच्चारण  किया। कॉलेज के अन्य विभाग के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । कॉलेज के डीन प्रो० ज्योति सेठ ने छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ लखवीर सिंह ने अपने शब्दों के द्वारा छात्रों को सही उच्चारण बोलने तथा शुद्ध पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं निर्णायक मंडल में अंग्रेजी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर सोनिया सिकंद तथा फिजिक्स विभाग से प्रोफेसर डॉ हरजीत कौर ने अपनी भूमिका बख़ूबी से  निभाई। समापन समारोह के अंत में मुख्य अतिथि प्रो अशोक कुमार सभरवाल ने अपने  भाषण के द्वारा छात्राओं को विद्यार्थी जीवन के महत्व तथा मान-सम्मान के साथ जीने की एवं अपनी संस्कृति अपने देश से संबंधित कई बातें साझा की तथा हिंदी भाषा के महत्व की जानकारी दी। डॉ मीता कौशिक ने पुरस्कार वितरण समारोह में सभी गतिविधियों के विजेताओं के पुरस्कारों की घोषणा की। अंत में इस कार्यक्रम का समापन हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ सोनिया ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव से किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ संगम वर्मा, प्रोफेसर डॉ आभा सुदर्शन, एसोसिएट प्रोफेसर दविंदर जीत कौर, प्रोफेसर डॉ पूनम अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ दीपिका कंसल, एसोसिएट प्रोफेसर जसरीत कौर, डॉ हर्ष मनचंदा, डॉ सीमा चौहान और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *