ChandigarhCultureNews

महाशिवरात्रि पर्व पर “एक शाम भोले के नाम” आयोजित की गई

विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया लंगर प्रसाद

चंडीगढ़: फरवरी 19, 2023 : ( AVAJ APKI NEWS )
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नवयुग रामलीला एवम दशहरा कमेटी द्वारा ” एक शाम भोले के नाम” आयोजित की गई। कार्यक्रम में शिव सेना (शिंदे ग्रुप) के प्रभारी और संयुक्त रामलीला महासंघ के प्रधान रोहित कुमार मुख्य अतिथि थे और उन्होंने ज्योति प्रचंड कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रोहित रोहिल्ला एन्ड पार्टी ने बाबा के भजनों का गुणगान कर भोले भक्तों को निहाल किया। ज्यों ज्यों रोहित रोहिल्ला एन्ड पार्टी द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान का सिलसिला आगे बढ़ता गया, त्यों त्यों भक्तगण भोलेनाथ के रंग में रंगते गए। भजनों से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। भक्तगण बीच बीच मे भोलेबाबा की जयघोष भी करते रहे।
वहीं महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
   इस अवसर पर शिव सेना (शिंदे ग्रुप) के महासचिव मोहित शर्मा, सचिव राकेश यादव और प्रवक्ता संतोष सोनी सहित नवयुग रामलीला एवम दशहरा कमेटी के अध्यक्ष करणबीर सिंह कन्नू , प्रधान गोबिंद कुमार, महासचिव नवीन कुमार, निर्देशक प्रदीप रावत, कोषाध्यक्ष हरमेश बल इत्यादि भी उपस्थित थे।