CultureHealthNewsPanchkula

माता मनसा देवी परिसर में 44 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

पंचकूला – अगस्त 21,2022: ( AVAJ APKI NEWS )

विश्वास फाउंडेशन, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है ।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन के प्रेसीडेंट रोटेरियन डॉक्टर संजय कालरा व उनको धर्मपत्नी रीटा कालरा के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर इनके साथ रोटेरियन प्रदीप सीसोदिया, रोटेरियन बिपिन बोगरा भी उपस्थित रहे। जिला रक्तदान अध्यक्ष आरडी 3080 के माध्यम से महिला रक्तदाताओं को विशेष उपहार दिए गए। ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 8 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने से मना कर दिया गया। 44 रक्तदाताओं ने अपनी सवेछा से रक्तदान किया।

रोटेरियन डॉक्टर संजय कालरा ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, पूनम बरेजा, प्रदूमन बरेजा, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।