ChandigarhFEATUREDLatestNewsPunjabzirakpur

मानसून आने से पूरा ट्राइसिटी पानी पानी

 

जून 30,2022: (आवाज़ आपकी न्यूज)

आज शहर में थोड़ी सी बरसात होते ही शहर की दुर्व्यवस्था की पोल खुल गई ।
ट्राइसिटी के साथ लगते पंजाब के कुछ इलाकों पीरमुच्छला, जीरकपुर व चंडीगढ़ तक पूरा पानी सड़कों पर इकट्ठा हो गया ।जिससे कि वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा व ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इन परेशानियों का सामना नगर के लोगो को हर बार करना पड़ता है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की अत्यधिक आवश्यकता है।

सुखदेव चौधरी जैक प्रधान: जीरकपुर शहर की दुरव्यवस्था व बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए नगर कौंसिल प्रधान उदयवीर ढिल्लों नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा ।
एम सी प्रधान के पास एक बहाना है > “सरकार आम आदमी पार्टी की है, मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा । ”

 


चंडीगढ़ के भी चौक चौराहों पर पानी इकट्ठा हुआ फोटो में देखा जा सकता है।