ChandigarhCultureNews

समाजसेवी संस्था ने गरीब परिवारों के नवजन्मे बच्चों में  गर्म कपड़े बांटे

चंडीगढ़:- फरवरी 1, 2023: ( AVAJ APKI NEWS )

समाजसेवा मे जुटी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली के मार्गदर्शन में उनकी टीम के सदस्यों ने शास्त्री कॉलोनी, मनीमाजरा में गरीब परिवारों में नए जन्मे बच्चों (विशेष कर बेबी गर्ल) को गर्म कपड़े बांटे। जिनमे ऊनी स्वेटर,  जुराबें ,पाजामी,और टोपी शामिल थे। इस अवसर पर उनके साथ डेज़ी महाजन और किरण बाला सहित अन्य भी मौजूद थे।

द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि कोरोना काल के भयावह वक्त के समाप्त होने के साथ ही वर्ष-2021 की शुरुआत के साथ ही सभी के बेहतर स्वास्थ्य और मानवता के कल्याण की कामना के साथ नव वर्ष पर नए जन्में बच्चों विशेषकर बेबी गर्ल में गर्म कपड़े की पहल की थी। इस वर्ष भी उनकी संस्था की ओर से 51 नवजात शिशु को थर्मल सेट और पाजामी, 10 से 12 आयु वर्ग की 21 बच्चियों को गर्म टोपी और 5 से 10 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों को वूलन सॉक्स बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से इस आयोजन को वार्षिक इवेंट के तौर मनाया जाता रहेगा।