ChandigarhNewsPoliticsSOCIAL

संजय टंडन का सेक्टर 19 सी मार्किट में जोरदार स्वागत दुकानदारों ने भरपूर समर्थन से जीत का दिलाया भरोसा

May 4, 2024 : ( AVAJ APKI NWES )
चंडीगढ़:- भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन आज सेक्टर 19-सी मार्केट पहुंचे। यहां पर मार्किट के दुकानदारों ने जय श्री राम से उनका जोरदार स्वागत किया और फूलमालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर मार्किट एसोसिएशन के विवेक मनचंदा, विवेक बक्शी, रोहित गुप्ता सहित मंडल प्रेसिडेंट सुमिता कोहली, नेशनल युवा मोर्चा मीडिया इंचार्ज अमनदीप सिंह भी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए संजय टंडन ने इस बात पर जोर दिया कि आज लोग मोदी के विजन और पिछले 10 वर्षों में लागू किए गए उनके विकास मॉडल से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं। प्रगति और समृद्धि को आगे बढ़ाने में केंद्रीय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए टंडन ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिनसे लोगों को लाभ मिला है।
विवेक मनचंदा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों से प्रेरित होकर आज सारा विश्व उनका अनुसरण कर रहा है और कई गंभीर मुद्दों से उनसे सलाह मशविरा करते हैं। इसी के चलते संजय जी को भी उनकी बेदाग छवि में आज शहर में भरपूर समर्थन मिल रहा है। अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता कार्यकर्ता आज भाजपा में शामिल होकर न केवल उनके हाथ मजबूत कर रहे हैं, बल्कि उनकी जीत को सुनिश्चित कर रहे हैं।
मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दुकानदारों ने कहा कि उनकी जीत आने वाले आम चुनावों में केंद्र में हमारी पार्टी की ताकत में इजाफा करेगी। जिससे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मे पुनः से एक मजबूत सरकार सुनिश्चित होगी।