ChandigarhCultureGeneralHealthNews

होम्योपैथी पद्धति के जनक डॉक्टर हैनिमन की पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप का आयोजन

जुलाई 2,2022: (आवाज़ आपकी न्यूज )

डॉक्टर्स डे एक जुलाई को होता है. इत्तेफाक से 2 जुलाई को होमियोपैथी पद्धति के जनक डॉ हैनीमन की पुण्यतिथि होती है. डॉक्टर्स डे पर हर किसी ने अपने-अपने तरीके से डॉo डे सेलिब्रेट किया. किन्तु इस मौके पर होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हैनिमन की पुण्यतिथि के चलते एक्सल फार्मा ने एक मैडिकल कैम्प का आयोजन अपनी फैक्ट्री के बाहर किया, जिसमें न केवल 150 से अधिक मरीजों की जाँच की गयी बल्कि उनको मुफ्त दवाओं का वितरण किया भी किया गया। इस मौके पर डाः अनुकान्त गोयल ने लोगों को हेल्थ और होम्योपैथी के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने बताया होम्योपैथिक दवा बिना किसी साईड इफेक्ट मरीज के इम्यून सिस्टम को ठीक कर बीमारी का ईलाज करती है। साथ हीं उन्होंने कहा की वो होमियोपैथी को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रहे है. भविष्य में भी वो फ्री मेडिकल कैंप लगाएंगे.

One thought on “होम्योपैथी पद्धति के जनक डॉक्टर हैनिमन की पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप का आयोजन

  • nice

Comments are closed.