CultureNewsPanchkula

तप चंद्रिका श्रमणी गौरव सरलमना गुरूणी मैय्या महासाधवी श्री वीणा जी महाराज की दीक्षा जयंती श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

चंडीगढ़:- सितंबर 13 , 2022: ( AVAJ APKI NEWS )

पंचकूला गुरुकुल सेक्टर-1 जिनैंद्र आडिटोरियम में साध्वी रत्न प्रतिभापूंज कोकिल कंठी संचिता जी म. सा. की अद्भुत प्रेरणा से गुरूणी मैय्या महासाधवी श्री वीणा जी म. सा. की 54 वीं दीक्षा जयंती समस्त गणमान्य एवं राज्यकीय अतिथि और समस्त श्रीसंघो की उपस्थिति में बड़ी ही श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें लाजवाब दरबारों का बड़ी अछे रूप में अनावरण किया गया। 11 दरबार को खोलने का शुभ अवसर प्राप्त किया।
गुप्त गुरु परिवार की तरफ से शानदार गौतम प्रसादी का आयोजन रहा।

गुरूणी जी के संयम जीवन पर सभी गुरु भगतों ने अपने अपने अदभुत उदगार भजन के माधयम से, भाषण के माध्यम से गुरु चरणों में बधाई दी। जिनैंद्र पब्लिक स्कूल के बच्चों का प्रोग्राम, चंदनबाला युवती मंडल , होशियारपुर की सदस्यों का प्रोग्राम, बडे़ बडे़ गणमान्य सुश्रावकों का लाजवाब श्रधां भगति से भरे भाव सभा में सभी को भावविभोर कर रहे थें। ये सारे कार्यक्रम प्रधान ईश कुमार जैन एवं समस्त कार्यकारिणी पंचकूला सेक्टर 17 के तत्त्वधान में एवंं जिनैंद्र पब्लिक स्कूल के तत्त्वधान में बड़ी श्रधा से संपन्न हुआ।

यह प्रोग्राम की जानकारी गुरु कृपा सेवा सोसायटी के चेयरमैन धर्म बहादुर जैन के द्वारा दी गई।