Arts & CultureChandigarhCultureEntertainmentFemaleNewsStyle

अ रिदम ऑफ़ डांस एकेडमी के बैनर तले वंदना पाठक ने सनी एन्क्लेव मे स्थित होटल अरिस्ता मे किया करवा चौथ के त्यौहार का उत्साह के साथ आयोजन

अक्टूबर 11, 2022: ( AVAJ APKI NEWS )

भारतवर्ष त्योहारों का देश है। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इस देश मे त्योहारों को लेकर पूरा उत्साह बना रहता है । हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ के त्यौहार को वंदना पाठक ने अपनी अ रिदम ऑफ़ डांस एकेडमी के बैनर तले सनी एन्क्लेव मे स्थित होटल अरिस्ता में पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया । कार्यक्रम गीत-संगीत के अलावा कंपटीशन और फोटो सेशन के साथ जुड़ा हुआ था । करवा चौथ के उपलक्ष में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम मे नैंसी घुम्मन ने बतौर चीफ गेस्ट (प्रेसिडेंट ऑफ़ रेनबो क्लब फॉर स्पेशल चिल्ड्रन, डायरेक्ट ऑफ़ कोज़ीनूर मिसेज़ वर्ल्ड पंजाबन इंडिया ) ने शिरकत की जबकि मोनिया (सोशल एक्टिविस्ट) , रिशु (सोशल एक्टिविस्ट)मेघा मरवाह (टैरो कार्ड रीडर) , डॉ शिवानी चावला (मिसेज़ अम्बाला ), डॉक्टर सुचिता गुप्ता (ओलिव हार्ट एंड डायग्नोस्टिक सेंटर) ने अपनी गरिमामय उपस्थिति बतौर वीआईपी गेस्ट दर्ज करवाई । जबकि दूसरी और रजनी ( इंटरनेशनल ब्यूटी क्रॉउन होल्डर ) तथा योगिता ( मिसेज़ चंडीगढ़ ) ज्यूरी टीम में शामिल थी तो रोमी घई ( कोज़ीनूर मिसेज़ वर्ल्ड पंजाबन इंडिया ) सेलिब्रिटी ज्यूरी के तौर पर मौजूद रही । इन सबके साथ साथ तजिंदर कौर, कुलवंत सिंह गिल, तृष्णा मंडल, किरण शर्मा वी.आई.पी गेस्ट (एस.के. ज्वेलर) मिस्टर अमित वशिष्ट व मशहूर समाजसेवी सोनू सेठी वी.वी.आई.पी गेस्ट के तौर पे शिरकत करते हुए वंदना पाठक को इस कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दीं ।

मिसेज कैटिगरी फर्स्ट रनर अप गगनदीप कौर, सेकंड रनर अप शरणदीप कौर (टीचर एंड राइटर) और सरिता शर्मा (टीचर एंड मोटीवेटर) रहे । वहीं विनर ऑफ करवा क्वीन नवजोत कौर रही । वहीं सब को पछाड़ते हुए हुए मिस कैटेगरी मे रिंकी रावत ने यह खिताब अपने नाम किया । वंदना पाठक ने हिस्सा लेने वाले हर प्रतियोगी और कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हर शख़्स का तहे दिल से धन्यवाद किया । जबकि कार्यक्रम में मौजूद हर एक व्यक्ति ने कहा कि वंदना पाठक को हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो इतने अच्छे कार्यक्रम का हिस्सा बनाया और भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करते रहने को कहा ।