Arts & CultureCultureeducationNewsPunjab

तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

अगस्त 15, 2022: ( AVAJ APKI NEWS )

तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा ढकोली शालीमार में तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया । अवसर पर जगत गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उन पर फूलों की वर्षा की गयी और राष्ट्रीय गीत भी गाया गया । उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि हमें भारत की आजादी का कैसे ध्यान रखना है और हमें अपने इर्द-गिर्द सफाई का ध्यान रखना है कि जिससे हम स्वस्थ रूप से स्वतंत्र रह सके । स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दर्शना देवी,अंबिका ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण, हंसराज शर्मा और बीनारानी के अतिरिक्त तथास्तु चैरिटेबल स्कूल के सारे स्टाफ ने पूरा सहयोग दिया । डॉक्टर सरबजीत कौर ने सभी आए हुए लोगों का तहे-दिल से धन्यवाद किया । बच्चों को लड्डू बांटे गए और भारत माता की जय के नारे लगाए गए । इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भारत का नक्शा बनाकर उसमें फूलों की बरसात की, जिसमें कि बच्चों ने अपनी कलाकारी का हुनर दिखाया। सब लोगों ने बच्चों को बहुत प्रोत्साहन दिया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बोला गया। सब आए हुए सज्जनों की तरफ से देश की आजादी की बधाई दी गई और बच्चों ने सब को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।