ArtsArts & CultureChandigarhCultureEntertainmentGeneralNewsStyle

तीज सेलिब्रेशन: 24 नंबर वार्ड में हर्षोल्लास और धूमधाम से-मनाय गया तीज का त्योहार:

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी एवम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनज ने मिलकर मनाया तीज उत्सव

जुलाई 30,2022: ( AVAJ APKI NEWS )

चंडीगढ़:-  रंग बिरंगी पोशाकें, खिलखिलाते चेहरे, पंजाबी सूट व परिधान में इधर उधर इठलाती महिलाएँ।  कभी गिद्दा डालती, कभी वेस्टर्न और बॉलीवुड गीतों पर नाचती महिलाएँ। यह नजारा था सेक्टर 42 के ग्रीन पार्क में आज आयोजित हुए तीज सेलिब्रेशन का। वार्ड नंबर 24 एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी एवम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनज ने मिलकर तीज का त्यौहार ग्रीन बेल्ट के पार्क में बहुत धूम धाम से मनाया। जिसमे गवर्नमेंट मॉडल स्कूल के बच्चो ने गिद्दा- बोलिया डालकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डांस ट्रेनर हेमा लवी ने डांस के टिप्स दिए। डांस कंपटीशन और म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया था। सनातन धर्म मंदिर की महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने झूला झूल कर तीज के कार्यक्रम के शुरुआत की। इस दौरान महिलाओं ने डांस से जो समां बांधा वो देखते ही बनता था। गिद्दा, भांगड़ा, बॉलीवुड, वेस्टर्न और क्लासिकल गीत और संगीत पर तो सबने कमाल ही कर दिया। सनातन धर्म मंदिर के प्रधान आर डी गोयल ने कहा कि उनके वार्ड में पहली बार तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने तीज का त्यौहार मना कर लोगों का दिल जीत लिया है और सबको इकट्ठा किया, इससे लोग एक दूसरे से परिचित हुए। बंटी जी इसके लिए बधाई के हकदार हैं।

तीज सेलिब्रेशन में रेडियो पार्टनर देशभगत 107.8 एफ एम , चंडीगढ़ अर्बन फेस्टिवल की शिल्पा दास, आर सी डबल्यू ए राज कुमार शर्मा, शशि कुमार, आर के कपूर, सरोज सेन, नरेश अरोड़ा, उमेश जोशी, मंजू जोशी ,शिव कुमार, एसडीओ बलराज चिकारा, पवन सिंगला, एसडीओ अश्विनी कुमार, प्रिंसिपल नवदीप भी शामिल हुए।