विशाल रक्तदान शिविर आयोजित: 150 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित
रामलीला के मुख्य पात्रों राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण ने भी रक्तदान कर कायम की मिसाल
January 22 , 2025 : ( AVAJ APKI NEWS )
चण्डीगढ़:–प्रभु श्री राम जी के अयोध्या मऺदिर के उद्घाटन के एक वर्ष सऺपुर्ण होने की खुशी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिव मानस मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन (रजि.) और पी जी आई के आपसी सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर की मुख्य विशेषता चंडीगढ़ रामलीला कमेटी सेक्टर 22 के प्रमुख पात्रों श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के किरदार निभा रहे कलाकारों ने भी रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर में 150 से अधिक रक्तदान यूनिट एकत्रित हुए। इस अवसर पर भाजपा चंडीगढ़ इकाई के प्रधान जतिंदर मल्होत्रा, पूर्व प्रधान वरिष्ठ नेता संजय टण्डन सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार, चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह, महा सचिव नरेश बंसल, और अन्य पदाधिकारी अमरनाथ बंसल, योगराज बंसल , राहुल गुप्ता , सुनील बंसल, कपिल कामरा, भरत भूषण, अजय गुप्ता, सचिन जैन, गुलाब जैन,शीश पाल गर्ग, अजय कांसल और रोहित जिंदल इत्यादि भी मौजूद रहे।
चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि प्रभु श्री राम जी के अयोध्या मऺदिर के प्रण प्रतिष्ठा के एक वर्ष सऺपुर्ण होने कि खुशी में इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित आम जन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने चंडीगढ़ रामलीला कमेटी के कलाकारों का धन्यवाद किया, जिन्होंने रक्तदान शिविर में पहुंच रक्तदान किया। उन्होंने पी जी आई ब्लड बैंक सोसाइटी का भी आभार जताया, जिसके सहयोग से रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक आयोजित हो पाया।