ChandigarhNews

स्टॉर्म वाटर (वर्षा जल) के सुचारू प्रवाह के लिए आरसीसी पाइप का उद्घाटन

चंडीगढ़:-फरवरी 2,2023: ( AVAJ APKI NEWS )

स्टॉर्म वाटर (वर्षा जल) के सुचारू प्रवाह के लिए मकान नम्बर. 1021 सेक्टर 42 बी के पास 600 मिमी (24″) और 450 मिमी (18″) आरसीसी पाइप उपलब्ध कराने और बिछाने के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की उपस्थिति में हुई।  इस अवसर पर आर सी डबल्यू ए के प्रधान राज कुमार शर्मा, राजीव कपूर, विनोद कौशल, एल डी गर्ग,एन पी देवगन, जसवंत वढेरा, सुरिंदर शर्मा, सुरिंदर कुमार शर्मा ,इंदरजीत सिंह एस डी ओ गुरचरण सिंह, रितिक शर्मा, जे ई अनुराग कुमार भी मौजूद थे।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि मकान नम्बर 1021 से 1147 सेक्टर 42 बी के पास ड्रेनेज सिस्टम में दिक्कत के चलते स्टॉर्म वाटर (वर्षा जल) की स्मूथ फ्लो नही हो पा रहा था।  जिसको देखते हुए नगर निगम में टेंडर अप्रूवल के बाद 600 मिमी (24″) और 450 मिमी (18″) आरसीसी पाइप उपलब्ध कराने और बिछाने के काम की आज शुरूआत की गई है।  इससे एरिया निवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही वार्ड के अन्य एरियाज में भी आरसीसी पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।